पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल शुरू

पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल शुरू
पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल शुरू

जयपुर ( हिंस)। राजस्थान में होली की धूम शुरू हो चुकी है। प्रसिद्ध मंदिरों में फागोत्सव चल रहा है। कोटा में स्टूडेंट और जोधपुर शहर के लोगों को होली पर कुछ नियमों का पालन करना होगा। कोटा पुलिस ने धुलंडी से पहले कोचिंग स्टूडेंट के लिए एक आदेश जारी कर डीजे साउंड पर बैन लगा दिया है। पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार की रात वराह घाट चौक पर हुए आयोजन में देसी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग ढोल – चंग की थाप पर थिरके। यहां विदेशी युवतियां ढोल की थाप पर डांस करते हुए नजर आईं। होली से पहले सवाई माधोपुर में हुई श्याम भजन संध्या में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा झूमते रहे। भजनों पर किरोड़ी मीणा ने जमकर डांस किया। कोटा शहर पुलिस ने कोचिंग स्टूडेंट के लिए होली के त्योहार पर गाइडलाइन निकाली है। इसके तहत हॉस्टल संचालक, पीजी, मैस, रेस्टोरेंट में नहीं बजा सकेंगे । न डीजे साउंड सिस्टम बजेगा और न ही स्टूडेंट्स हॉस्टल्स की छत पर जाएंगे। वहीं किसी भी तरह की शराब पार्टी, मादक पदार्थ, नशीले पदार्थ का सेवन नशा करते हुए छात्र – छात्राएं मिले तो उसकी जिम्मेदारी हॉस्टल और पीजी में संचालक की होगी । पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है । वराह घाट चौक पर मंगलवार रात को पारंपरिक आयोजन में देसी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग ढोल – चंग की थाप पर खूब नाचे । पिछले 11 वर्षों से पुष्कर का होली फेस्टिवल दुनियाभर में सेलिब्रेशन स्पॉट के रूप में जाना जाता है। इस फेस्टिवल में देसी और विदेशी पर्यटक भी हिस्सा लेंगे। इस फेस्टिवल में देसी और विदेशी पर्यटक भी हिस्सा लेंगे । ग्यारह मार्च से शुरू हुआ यह महोत्सव 14 मार्च को डीजे पार्टी के साथ समाप्त होगा। इस दौरान करीब 40 हजार पर्यटकों के आने की उम्मीद है। इनमें 2000 से अधिक विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे । पुष्कर में 100 वर्षों से अधिक समय से पारंपरिक होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पुष्कर के उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ने बताया कि अब तक करीब 40 होटल और रिसोर्ट से होली के आयोजन को लेकर अनुमति मांगी गई है। ये रिसोर्ट सैलानियों के लिए सांस्कृतिक और मॉडर्न इवेंट्स कर होली महोत्सव को और खास बना रहे हैं। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को सवाई माधोपुर में श्याम भजन संध्या में जमकर डांस किया। लोगों के साथ भजनों पर डांस करते हुए मीणा ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया। दरअसल, सवाई माधोपुर के खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार रात भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया था । जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की यातायात विंग ने होली और धुलंडी पर्व के दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। इसके लिए 13 व 14 मार्च को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल शुरू
पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल शुरू