पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित सात पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी, जदयू नेत्री शोभा के जमीन कब्जा का मामला

पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित सात पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी, जदयू नेत्री शोभा के जमीन कब्जा का मामला

पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित सात पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी, जदयू नेत्री शोभा के जमीन कब्जा का मामला

नवादा, (हि.स.)। नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित सात लोगों पर हिसुआ थाने में हत्या का प्रयास के साथही सोने का चैन तथा 6 लाख रुपये मूल्य का बास उठा कर ले जाने जैसे मामले में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। हिसुआ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जदयू नेत्री वार्ड पार्षद शोभा देवी के भतीजे शशि शेखर कुमार के हिसुआ थाने में लिखित बयान पर पप्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि हिसुआ के राजगीर रोड में 1962 के केवाला से शोभा देवी के पति चीना पटेल तथा शशि शेखर के पिता के नाम से जमीन की खरीदारी की गई थी। लेकिन पूर्व विधायक अनिल सिंह ने इस जमीन को लिखवा लेने का दावा करते हुए जेसीबी मशीन लाकर कुछ बनी हुई दुकानों को ध्वस्त कर दिया सूचक ने यह भी आरोप लगाया है कि जब पूर्व विधायक अनिल सिंह को जाकर मना किया। तो जान मारने की नियत से गला दबाया तथा सोने का चैन और उनके किरदार का 6 लाख मूल्य का बांस भी उठा कर लेकर चले गए। पूर्व अध्यक्ष शोभा देवी ने हिसुआ में बताया कि पूर्व विधायक अनिल सिंह जबरन उनके जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं । जिसमें नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी तथा हिसुआ के अंचलाधिकारी की भी मिली भगत है । जब उन्होंने इन दोनों अधिकारियों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आवेदन दिया, तो इन लोगों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की । साथही फोन तक नहीं उठाया ।इसके बाद जानलेवा हमले की घटना हुई प्राथमिक में विधायक सहित उनके लोगों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग ई । पूर्व अध्यक्ष शोभा देवी ने यह भी बताया कि इस मामले से संबंधित हकीकत बाद न्यायालय में भी लंबित है। इसके पक्ष में उनके पास सारे कागजात हैं बावजूद पूर्व विधायक अनिल सिंह दबंगता दिखाते हुए शास्त्रों के बल पर उनके जमीन को कब्जा करना चाहते हैं । सूचक ने पूर्व विधायक के गुर्गों पर गोलियां चलाने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में पूर्व विधायक अनिल सिंह के साथही कौशल कुमार, गोलू कुमार, मुरारी सिंह, मिथिलेश कुमार, चापू सिंह आदि को भी अभियुक्त बनाया गया है। इस कृत को पूर्व विधायक अनिल सिंह के इशारे पर की गई कार्रवाई बताई गई है।

Skip to content