
लखनऊ (हिंस) । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जिलों में 25, 26 एवं 27 मार्च को पर्यटन विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिलों में कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके लिए महानिदेशक पर्यटन की ओर से सभी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को प्रदर्शनी पंडाल का निर्माण करते हुए जिले के प्रतिनिधि एवं अधिकारी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पर्यटन विभाग की तैयार टीवीसी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। पर्यटन विभाग की उपलब्धियों एवं गंतव्यों पर आधारित साहित्य का वितरण होगा। पर्यटन मंत्री ने बताया कि युवा पर्यटन क्लब के विद्यार्थियों को आमंत्रित कर पर्यटन पर आधारित प्रतियोगिताएं जैसे वाद-विवाद, चित्रकला, लेख, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन गंतव्यों पर आधारित फोटोग्राफी एवं रील्स निर्माण प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ रील निर्माण एवं फोटोग्राफी करने वाले छात्र को सम्मानित किया जाएगा। संस्कृति विभाग के सहयोग से क्षेत्रीय संगीत से संबंधित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सरकार के 25 मार्च को 8 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस दौरान सरकार ने सेवा, सुशासन एवं सुरक्षा के नीति पर चलते हुए आमजन को उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।
