प्राचीन शिव और नारायण मंदिर को पेट्रोल डालकर जलाया

प्राचीन शिव और नारायण मंदिर को पेट्रोल डालकर जलाया

करीमगंज (हिंस ) । करीमगंज के राताबाड़ी क्षेत्र के दामछड़ा में एक प्राचीन शिव और नारायण मंदिर को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । इस घटना को लेकर दुल्लभछेड़ा के दामछड़ा आदिवासी गांव में तनाव पैदा हो गया है। आज सुबह जिला दंडाधीश और करीमगंज के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। यह घटना बीती मध्य रात्रि को घटने की जानकारी सामने आई है।