फतेहाबाद में तीन दुकानों के ताले टूटे, कैश व सामान चोरी

फतेहाबाद में तीन दुकानों के ताले टूटे, कैश व सामान चोरी

फतेहाबाद में तीन दुकानों के ताले टूटे, कैश व सामान चोरी

फतेहाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। फेस्टीवल सीजन में पुलिस द्वारा जहां शहर में सुरक्षा प्रबंध पुख्ता होने के दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है। रविवार देर रात भी चोरों ने शहर की भाटिया कॉलोनी में साथ लगती तीन दुकानों के ताले तोडक़र वहां से एक लाख की नगदी के अलावा हजारों का अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकानदार सुबह जब अपनी दुकानों पर आए तो उन्हें चोरी का पता चला। बताया जाता है कि चोरों ने एक दुकान में आराम से बैठकर चिट्टे का नशा भी किया। एलईडी भी चलाई और उसके बाद गल्ले पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। सुबह दुकानदारों ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने से कालोनीवासियों में भी काफी रोष है। भाटिया कॉलोनी में महालक्ष्मी प्रॉपर्टी नाम से दुकान करने वाले रवि ने बताया कि चोरों ने रात को उसकी दुकान के शटर के ताले तोड़े और अंदर जा घुसे। चोर उसकी दुकान में मेज की दराज में रखे 1 लाख रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए हैं। उसके साथ साथ लगती किरयाणे की दुकान चलाने वाले राजेश ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान के गल्ले से 10 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। चोरों ने उसकी दुकान में कागज पर आग जलाकर चिट्टे का नशा भी किया। जले हुए कागज वहीं मौके पर पड़े मिले हैं। राजेश के अनुसार उसकी दुकान से चोर काफी सामान चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा था वहीं एलईडी भी चल रही थी। सीट के नीचे कागज पर राख पड़ी थी। इसके अलावा चोरों ने इस दुकान के साथ लगती एक अन्य कन्फेक्शनरी की दुकान के भी ताले तोडक़र हजारों का सामान चुराया। दुकान मालिक संजय ने बताया कि चोर उसकी दुकान से गल्ले में रखी नकदी के अलावा करीब 10 हजार रुपये का खाने-पीने का सामान, बीड़ी, सिगरेट आदि चोरी कर ले गए हैं।

Skip to content