फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में एक कांग्रेसी विधायक का जिक्र

फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में एक कांग्रेसी विधायक का जिक्र

फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में एक कांग्रेसी विधायक का जिक्र

अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ जिले के चोरवाड़ गांव में एक व्यक्ति का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक केएम गढ़वी ने बताया कि मृतक के पास से एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह अपने ससुराल वालों और एक कांग्रेस विधायक के कारण यह कदम उठा रहा है। गढ़वी ने कहा कि नितिन परमार (28 वर्षीय) का शव शनिवार की दरम्यानी रात को उसके घर की छत से लटका मिला। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच की जा रही है। गढ़वी ने कहा कि पुलिस ने परमार के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उनके सास-ससुर और विधायक विमल चूडासमा सहित तीन नामों का जिक्र है । यह स्वीकार करते हुए कि मृतक परमार उनका रिश्तेदार था, चूडासमा ने आरोप लगाया कि यह हत्या का मामला लगता है, लेकिन उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत आत्महत्या के रूप में दिखाया गया है। कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से कहा, सुसाइड नोट में जिस व्यक्ति ने मेरा नाम का जिक्र किया है, उसने पिछले दो वर्षों से मुझसे बातचीत नहीं की है। वह मेरी चाची का बेटा है। उसके शरीर पर चोट के निशान को देखकर उसके परिजनों का मानना है कि उसकी हत्या की गई है। मुझे लगता है कि सुसाइड नोट मेरे खिलाफ साजिश है। पत्र उसकी लिखावट में नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है ।

Skip to content