फिल्म बैडऐस रविकुमार को लेकर सुर्खियों में हिमेश रेशमिया

फिल्म बैडऐस रविकुमार को लेकर सुर्खियों में हिमेश रेशमिया
फिल्म बैडऐस रविकुमार को लेकर सुर्खियों में हिमेश रेशमिया

मुंबई (ईएमएस)। आजकल सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग फिल्म बैडऐस रविकुमार को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सोनिया कपूर के साथ एक नया पॉडकास्ट शो द सोनिया कपूर शो की शुरूआत की है। इस शो में दोनों ने न सिर्फ बॉलीवुड में हिमेश की जर्नी पर चर्चा की, बल्कि सोनिया ने उनके बारे में एक मजेदार राज भी खोल दिया। पॉडकास्ट के दौरान सोनिया कपूर ने मजाक में कहा कि हिमेश तैयार होने में घंटों लगा देते हैं क्योंकि वह बाथरूम में आईने के सामने खुद को निहारते रहते हैं । उन्होंने हंसते हुए पूछा, आपको अपने बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है ? इसके अलावा कि आप बाथरूम में चार घंटे तक खुद को देखते रहते हो ? सोनिया की इस बात पर हिमेश हैरान रह गए और जवाब में बोले, क्या कह रही हो? तुम्हें अपने शो की टीआरपी चाहिए, तो तुम मेरे नाम पर ले रही हो ! इसके बाद सोनिया ने एक और दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने कहा, अगर आपको सुबह 9 बजे की फ्लाइट पकड़नी हो, तो आप रात 3 बजे से ही तैयार होने लगते हो। ऐसा कौन करता है ? इस पर हिमेश ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वह तैयार होने के दबाव से बचना चाहते हैं और अपनी स्पीड से काम करना पसंद करते हैं। सोनिया ने फिर चुटकी लेते हुए कहा, हां ताकि आप दो घंटे तक आईने में खुद को देख सको । असहज होकर हिमेश ने कहा, तुम क्या कह रही हो? सोनिया ने हंसते हुए जवाब दिया, मुझे माफ करना, मैं आज आपकी पोल खोल रही हूं ।गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर ने साल 2018 में शादी की थी। इससे पहले हिमेश की शादी कोमल से हुई थी, लेकिन 2017 में उनका 22 साल पुराना रिश्ता टूट गया था । हिमेश और कोमल का एक बेटा भी है।

फिल्म बैडऐस रविकुमार को लेकर सुर्खियों में हिमेश रेशमिया
फिल्म बैडऐस रविकुमार को लेकर सुर्खियों में हिमेश रेशमिया
Skip to content