फूड पॉयजनिंग से एक दर्जन बच्चे बीमार

फूड पॉयजनिंग से एक दर्जन बच्चे बीमार

फूड पॉयजनिंग से एक दर्जन बच्चे बीमार

अज्ञात व्यक्ति ने पताशे और मखाने वितरित करवाए थे बीकानेर ( हिंस) । जिले के श्रीडूंगरगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में पुरानी सामग्री खाने से बच्चों की तबीयत बिगढ़ गई। करीब एक दर्जन बच्चों को उल्टी दस्त के साथ बेहोशी आने लगी। इन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कुछ बच्चों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के धनेरू गांव में स्थित निजी स्कूल में अचानक चौथी कक्षा के बच्चों तबीयत बिगड़ गई। कुछ बच्चे बेहोश होने लगे तो स्कूल टीचर्स में हडकंप मच गया। किसी ने स्कूल में पताशे आदि बच्चों को वितरित किए थे। ये सामग्री एक बच्चे को दी गई थी, जिसने पूरी क्लास में वितरित किया। इसके कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। स्कूल प्रशासन ने गांव के लोगों को भी इसकी सूचना दी। गांव में हड़कंप सा मच गया। स्कूल की छुट्टी कर दी गई व बीमार हुए बच्चों को स्कूल बस से तुरंत बीदासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां 11 बच्चों को भर्ती कर लिया गया है व दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सुजानगढ़ रेफर कर दिया गया है। आदर्श सरस्वती शिक्षण संस्थान की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मखाने व पताशे दिए थे। सभी बच्चों में बांट देने की बात कही । बच्ची ने अपनी क्लास में सभी को ये सामग्री वितरित की व अनेक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने मामला फूड पॉइजनिंग का बताया है। शिक्षकों के साथ कुछ बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए है। वहीं सरपंच मोहन स्वामी लगातार बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहें है ।

Skip to content