
बंगाईगांव | श्री रामनवमी उत्सव समिति, बंगाईगांव जिला के तत्वाधान में एवं विश्व हिंदू परिषद बंगाईगांव जिला समिति के सहयोग से रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बोरपाड़ा खेल मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भागवत पाठ के पहले मातृ शक्ति द्वारा नाम प्रसंग के अनुष्ठान का आयोजन किया गया था। दोपहर को बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं संघ, उत्तरी असम के सहायक प्रांत प्रचारक श्री दिलीप जी उपाध्याय ने भावनात्मक तथा प्रभावी रूप से भगवान श्री राम के चरित्र के उपर अपनी बातें रखी तथा उन्होंने अपने संबोधन में सनातनी लोगों से प्रभु राम की तरह अपने माता-पिता का आज्ञाकारी होने का आह्वान किया। अपने बुजुर्ग माता-पिता को कभी भी वृधा आश्रम में ना रखें बल्कि उनकी सेवा कर राम की तरह अपने जीवन को भक्तिमय बनाएं। दोपहर 4 बजे राम के रूप में सजे छोटे छोटे बालकों की भव्य आरती के बाद एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो बोरपाड़ा स्टेडियम खेल मैदान से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते हुए बंगाईगांव युनिवर्सिटी के मैदान में समाद्धस्रद्य हुई। इस शोभायात्रा में अच्छी संख्या में सनातनी हिंदुओं ने हिस्सा लिया जिसमें पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे शामिल थे। पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में मारवाड़ी युवा मंच, बंगाईगांव शाखा, रॉबिन हुड आर्मी आदि कई संस्थाओं तथा व्यक्तिगत तौर पर कई लोगों ने भक्तों के लिए पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की थी। शोभा यात्रा की समाद्धिस्रद्य पर एक धार्मिक सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गायक कलाकार नवीन अग्रवालों ने प्रभु राम के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अरूपर्णा राय ने भी भारतनाट्यम के ऊपर नृत्य प्रस्तुत किया। आज के कार्यक्रम के दौरान कई विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग किया। खिचड़ी के प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उधर बंगाईगांव बड़ा बाजार स्थित श्री राम मंदिर में भी प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया तथा अन्य मंदिरों में भी श्री राम नवमी के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को सफल करने के लिए श्री राम नवमी उत्सव परिचालन समिति के अध्यक्ष मनोज हरलालका एवं सचिव मनोरंजन बनिक्य ने सभी सनातनी लोगों को धन्यवाद दिया ।
