बारामूला : आतंकियों के हमले में पुलिस कर्मी की मौत

बारामूला : आतंकियों के हमले में पुलिस कर्मी की मौत

बारामूला (हि.स.) । बारामूला जिले के वेलू इलाके में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने पुलिसकर्मी मोहम्मद डार के आवास में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डार बारामूला के वेलू क्रालपोरा में रहने वाला था। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। डार को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया ।