
वाशिंगटन यहां टिली नाम की बिल्ली बेहद लोकप्रिय है और 6 हजार से अधिक लोग उसे फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। टिली की लोकप्रियता की कई वजह है एक तो ये कि यह बिल्ली ट्रेन और बस में सफर करने की शौकीन है। हाल ही में उसने ट्रेन में 27 किमी का सफर किया है जिसके कारण रेलवे ने उसे जीवन भर के लिए मुफ्त पास जारी किया है। बिल्ली मालिक को उसे ढूंढने कोई दिक्कत न हो इसके लिए उसके गले में एयर टैग है जिससे उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
एक बिल्ली की इन दिनों काफी चर्चा है जिसने ट्रेन से 27 किलोमीटर का सफर अकेले ही कर डाला । अजीब बात ये है कि बिल्ली के मालिक को उसे वापस लाने के लिए इतना ही सफर खुद कार से तय करना पड़ा तब कहीं जाकर वह उससे मिला और उसे वापस लेकर लौट सकता । लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब रेलवे विभाग ने इस बिल्ली को जीवन भर ट्रेन से सफर करने का मुफ्त पास दे दिया है। इस अनोखी बिल्ली का नाम टिली है जिसकी उम्र केवल दो साल है । बिल्ली ने 17 मील यानी करीब 27 किलोमीटर से भी अधिक का सफर, यूके के सरी के वेब्रिज स्टेशन से लंदन के वाटरलू स्टेशन तक का सफर अकेले ही किया था।में मजेदार बात ये रही कि इसके मालिक 52 साल के माइकल हार्डी को उसे वापस लाने के लिए खुद भी लंदन तक का सफर कार से ड्राइव कर करना पड़ा। इस पूरी घटना का दक्षिण पश्चिम रेलवे ने संज्ञान लिया । टिली ने इसी रेलवे के मार्ग से अपना सफर किया था। अब रेलवे ने टिली को उसका अपना स्मार्टकार्ड बना कर दिया है जिससे भविष्य में वह मुफ्त ट्रेन का सफर कर सकती है और दक्षिण पश्चिम के नेटवर्क का कोई भी सफर कर सकती है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी मूछों वाली यात्री फिर से अपने रोमांचक सफर पर निकलना चाहे तो अब उसके लिए हमने उसका खुद का ही कैटगो स्मार्ट कार्ड जारी किया है।
