बिहार के जमुई में रेलवे के ओवरहेड तार में लगी आग, बर्निंग ट्रेन बनने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस

बिहार के जमुई में रेलवे के ओवरहेड तार में लगी आग, बर्निंग ट्रेन बनने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस

बिहार के जमुई में रेलवे के ओवरहेड तार में लगी आग, बर्निंग ट्रेन बनने से बची पुरी-जयनगर एक्सप्रेस

- हावड़ा-दिल्ली रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप पटना (बिहार), (हि.स.)। राज्य के जमुई जिले में हावड़ा-दिल्ली रूट पर शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जिसमें पुरी-जयनगर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। दरअसल, सुबह हावड़ा-दिल्ली रूट पर सिमुलतला और घोरपड़ान रेलवे स्टेशन के कोटरवा जंगल के पास रेलवे के ओवर हेड तार में आग लग गयी, जिससे तार धू-धू कर जलने लगा। ओवरहेड तार को और प्रभावित करते खंभे के रॉड को तोड़ते हुए ट्रेन आगे जाकर खड़ी हो गई। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आग ट्रेन तक नहीं पहुंची। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। ड्राइवर ने ओवरहेड तार में जोर की आवाज और आग की लपेट देखी लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेन रोक पाना संभव नहीं था। ड्राइवर चाह कर भी ट्रेन को नहीं रोक सका और ट्रेन ओवरहेड तार को और प्रभावित करते हुए खंभे के रॉड को तोड़कर आगे जाकर खड़ी हो गई। ट्रेन के ड्राइवर आर बेसरा ने सिमुलतला के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर महेश कुमार को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर खड़ी है तो वहीं हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस घोरपाड़न स्टेशन के पास खड़ी है। ओवरहेड तार में आग लगने के बाद हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के जसीडीह- किउल रेलखंड पर अप मेन लाइन में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। पिछले 5 घंटे से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। परिचालन को सामान्य कराने के लिए रेलकर्मी लगातार जुटे हुए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गये हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Skip to content