बीईएल को रक्षा मंत्रालय से मिला 2,210 करोड़ का ऑर्डर

बीईएल को रक्षा मंत्रालय से मिला 2,210 करोड़ का ऑर्डर
बीईएल को रक्षा मंत्रालय से मिला 2,210 करोड़ का ऑर्डर

नई दिल्ली एरोस्पेस और रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखी जा रही है। बीईएल ने रक्षा मंत्रालय से 2,210 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर प्राप्त किया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम की सप्लाई शामिल है। इस समझौते के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 26 में कुल 2,803 करोड़ रुपये के आदेश प्राप्त किए हैं। बीईएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,210 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) के मूल्य का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसमें भारतीय वायु सेना के एमआई 17 वी5 हेलीकॉप्टरों के लिए ईडब्ल्यू सूट की सप्लाई की जाएगी। बीईएल इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम की सप्लाई शामिल के अनुसार ये सिस्टम स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं। इनकी मेन्यूफेक्चरिंग भारत इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा की जायेगी। इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट एक रडार वार्निंग रिसीवर, मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम और काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम से लैस है। ये हेलीकॉप्टरों की कॉम्बैट सेफ्टी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने और प्रभावी काउंटरमेजर प्रदान करने में अहम रोल निभाता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि इस समझौते के साथ अब तक उसने वर्तमान वित्त वर्ष 26 में कुल 2,803 करोड़ रुपये के आदेश प्राप्त किए हैं।

बीईएल को रक्षा मंत्रालय से मिला 2,210 करोड़ का ऑर्डर
बीईएल को रक्षा मंत्रालय से मिला 2,210 करोड़ का ऑर्डर