
बाक्सा (हिंस)। बाक्सा के बामबाड़ी में आज आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में असम सरकार के मंत्री यूजी ब्रह्म ने हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्पणियां की। साथ ही उन्होंने कहा कि बीटीसी में फिर से सत्ता में यूपीपीएल- भाजपा गठबंधन आएगा। उन्होंने कहा कि बीटीसी चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन हो या न हो, हमारी पार्टी यूपीपीएल चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही कहा कि बीटीसी में अकेले चुनाव लड़ना हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। ब्रह्म ने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़े या न लड़े, बीटीसी में फिर से भाजपा- यूपीपीएल की ही परिषद सरकार बनेगी। इस दौरान बीपीएफ प्रमुख हग्रामा महिलारी की मंत्री ब्रह्म न तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हग्रामा महिलारी खुद ही अकेले पड़ गए हैं, वे अकेले चुनाव नहीं लड़ेंगे तो किसके साथ लड़ेंगे ? यूपीपीएल नेता ब्रह्म ने कहा कि हग्रामा के खिलाफ आंदोलन करने वाले नेता नव शरणिया का हग्रामा महिलारी साथ ले रहे हैं। वर्तमान में हग्रामा महिलारी के पास कोई विकल्प नहीं है, उन्हें अकेले ही चुनाव लड़ना होगा। मंत्री यूजी ब्रह्म ने कहा कि बीटीसी में फिर से यूपीपीएल- भाजपा के नेतृत्व में संयुक्त सरकार बनना तय है। आज मंत्री ब्रह्म के साथ बीटीसी के पार्षद जय मुसाहारी, मोंटू बोडो, सालबाड़ी टीसीएलसीसी के अध्यक्ष बिनोद मुसाहारी सहित कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
