बेटिकटवालों से रंगिया रेलवे ने वसूले तीन लाख रुपए जुर्माने

बेटिकटवालों से रंगिया रेलवे ने वसूले तीन लाख रुपए जुर्माने

बेटिकटवालों से रंगिया रेलवे ने वसूले तीन लाख रुपए जुर्माने

रंगिया (विभास) । रंगिया रेलवे डिवीजन के डीसीएम दीपांकर गोगोई के नेतृत्व में 17 वाणिज्यिक कर्मचारियों, 9 आरपीएफ कर्मचारियों और 6 जीआरपी कर्मचारियों की एक टीम ने शुक्रवार को एक विशेष अभियान के तहत अप 5801 मानस राइनो पैसेंजर और डाउन 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। इस जांच में बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 346 मामले पकड़े गए और उनपर जुर्माना लगाया गया तथा उनसे लगभग 3 लाख रुपयों की वसूली की गई। इस मौके पर रंगिया रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिना टिकट यात्रा करना एक अपराध है और इससे वास्तविक यात्रियों को भी बड़ी असुविधा होती है। वहीं रंगिया मंडल द्वारा यात्रियों से उचित टिकट के साथ ही रेल में यात्रा करना का आह्वान किया गया।

Skip to content