बोरोसिल रिन्यूएबल्स कंपनी ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

बोरोसिल रिन्यूएबल्स कंपनी ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

बोरोसिल रिन्यूएबल्स कंपनी ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

मुंबई | अलग-अलग तरह के सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में 300000 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर इस अवधि में 13 पैसे से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 589.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 380.05 रुपये है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 31 अक्टूबर 2003 को मुंबई शेयर बाजार में 13 पैसे पर थे । मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 405.85 रुपये पर बंद हुए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने इस अवधि में 312000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 31 अक्टूबर 2003 को बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता, तब मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 31.12 करोड़ रुपये होती।

Skip to content