ब्रिटेन का वीजा दिलाने के नाम पर हो रही वसूली भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र होते हैं शिकार

ब्रिटेन का वीजा दिलाने के नाम पर हो रही वसूली भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र होते हैं शिकार

ब्रिटेन का वीजा दिलाने के नाम पर हो रही वसूली भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र होते हैं शिकार

नई दिल्ली। संदिग्ध एजेंट दक्षिण एशिया में अवैध वीजा अप्वाइंटमेंट कारोबार चला रहे हैं और भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में छात्रों और श्रमिकों से मुफ्त सेवा के लिए अत्यधिक शुल्क वसूल रहे हैं । दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में ब्रोकर इन देशों में सोशल मीडिया मैसेजिंग सेवाओं पर विज्ञापित बायोमेट्रिक नियुक्तियों के लिए 800 पाउंड तक वसूल रहे हैं। माना जा रहा है कि यह समस्या पाकिस्तान में सबसे खराब है, जहां जांच में पाया गया कि एजेंटों द्वारा वीजा नियुक्ति प्रणाली का दुरुपयोग पिछले एक साल में काफी बढ़ा है। ब्रिटेन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन राइट्स एंड बिजनेस में प्रवासी श्रमिकों के कार्यक्रम के दक्षिण एशिया समन्वयक राकेश रंजन ने अखबार को बताया, यह एक बड़ा मुद्दा है। यह लोगों को ब्रिटेन आने के लिए भुगतान किए जाने वाले ऋण को बढ़ाता है। हाल ही में नई दिल्ली से वीजा के लिए आवेदन करते समय, रंजन से सरकारी शुल्क को छोड़कर एक एजेंट की ओर से 500 पाउंड मांगे थे जिसने उन्हें अपने दस्तावेजों की व्यवस्था करने और अपॉइंटमेंट बुक करने में मदद करने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को अक्सर पता नहीं होता था कि वे अनावश्यक रूप से भुगतान कर रहे हैं, वे कुछ एजेंटों पर भरोसा करते थे क्योंकि उनके पास इंटरनेट तक आसान पहुंच नहीं होती। ब्रिटेन में छह महीने से अधिक समय तक रहने की योजना बना रहे किसी भी व्यक्ति और कुछ देशों के अल्पकालिक आगंतुकों को उंगलियों के निशान और एक तस्वीर प्रदान करने के लिए अपने देश में इन-पर्सन अपॉइंटमेंट में भाग लेना होगा। यूके सहित 70 सरकारों को कांसुलर सेवाएं प्रदान करने वाले वीएफएस ग्लोबल के एक प्रवक्ता ने कहा, हम वीजा आवेदन नियुक्ति प्रणाली का दुरुपयोग करने के सभी प्रयासों को असाधारण रूप से गंभीरता से लेते हैं। हमने किसी भी अन्य यूकेवीआई (यूके वीजा और आव्रजन) स्थानों में इस प्रकार की गड़बड़ी का अनुभव नहीं किया है और इस दुरुपयोग से निपटने के लिए हम ब्रिटेन के होम ऑफिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ।

Skip to content