
गुवाहाटी ( हिंस ) । भारतीय स्टेट रहे । अमरेश कुमार झा ने असम बैंक, गुवाहाटी ने मंगलवार को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के तहत 135 युद्ध वीरों और वीर नारियों को वित्तीय सहायता प्रदान की । यह कार्यक्रम असम सैनिक कल्याण निदेशालय के सहयोग से सैनिक भवन, लाचित नगर, गुवाहाटी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक अमरेश कुमार झा, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, सेना की 51 सब एरिया मुख्यालय के अधिकारी तथा असम सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर पलाश चौधरी, सेना मेडल को 69.75 लाख रुपए की प्रतीकात्मक चेक भेंट की । यह राशि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चयनित 135 लाभार्थियों को वितरित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक युद्ध वीर एवं वीर नारी के बैंक खाते में सीधे 50,000 रुपए जमा किए जाएंगे । भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम का समापन गणमान्य व्यक्तियों, युद्ध वीरों और वीर नारियों के बीच अनौपचारिक बातचीत और हाई टी के साथ हुआ।
