भारत में एपल आईफोन के लिए बैटरी बनाएगी जापानी कंपनी, मंत्री का दावा- एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

भारत में एपल आईफोन के लिए बैटरी बनाएगी जापानी कंपनी, मंत्री का दावा- एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

भारत में एपल आईफोन के लिए बैटरी बनाएगी जापानी कंपनी, मंत्री का दावा- एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली । जापान की इलेक्ट्रॉनिक पार्ट बनाने वाली कंपनी टीडीके कॉर्प भारत में एपल आईफोन के लिए लिथियम आयन बैटरी सेल्स बनाएगी । केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी। एपल बीते कुछ वर्षों में भारत में अपने विनिर्माण गतिविधियों में तेजी से विस्तार कर रहा है, क्योंकि कंपनी के उत्पादन एक हिस्सा चीन के बाहर स्थानांतरित करना चाहती है। एपल ने साल 2017 में विस्ट्रॉन के साथ भारत में आईफोन की असेंबलिंग शुरू की थी। इसके बाद इसने फॉक्सकॉन के साथ भी काम शुरू किया। फिलहाल भारत में इसके 14 सप्लायर हैं। केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि टीडीके उत्तरी राज्य हरियाणा में अपनी विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी। इससे करीब 1000 नए लोगों को रोजगार मिलेगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरियाणा में टीडीके की ओर से तैयार सेल्स एपल की लिथियम आयन बैटरी असेंबलर सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक्स को सप्लाई की जाएगी। हालांकि खबर पर एपल और टीडीपी कॉर्प की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है ।

Skip to content