मंत्री पीयूष ने छात्रों में वितरित की 7, 749 साइकिलें

मंत्री पीयूष ने छात्रों में वितरित की 7, 749 साइकिलें

मंत्री पीयूष ने छात्रों में वितरित की 7, 749 साइकिलें

गुवाहाटी (हिंस)। राज्य के सूचना एवं प्रसारण आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज हैलाकांदी जिले के 7, 749 छात्रों के बीच साइकिलें वितरित कर छात्रों को साइकिल वितरण की योजना की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य में शिक्षा क्षेत्र के समग्र उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि इस पहल को हाल ही में बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने राज्य में नौवीं कक्षा के छात्रों को 3.69 लाख साइकिलें प्रदान करने का कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मुझे (मंत्री) आज हैलाकांदी जिले में साइकिल वितरण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला । जिससे 7, 749 छात्र लाभान्वित हुए । मुझे विश्वास है कि इस पहल से न केवल दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों के लिए परिवहन की कठिनाई कम होगी, बल्कि राज्य के शैक्षिक क्षेत्र में भी नई जान आएगी। इस अवसर पर मंत्री के साथ विधायक कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और बिजय मालाकार, जिला आयुक्त निसर्ग हिवरे गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वपोन भट्टाचार्जी, हैलाकांदी नगरपालिका के अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Skip to content