मंदिर जलाने के मामले का आरोपी पुलिस फायरिंग में घायल

मंदिर जलाने के मामले का आरोपी पुलिस फायरिंग में घायल

मंदिर जलाने के मामले का आरोपी पुलिस फायरिंग में घायल

गुवाहाटी । असम के राताबाड़ी इलाके में रविवार को एक आरोपी ने पुलिस से भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में आरोपी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। असम के करीमगंज में 19वीं सदी के एक मंदिर को कथित तौर पर जलाने वाले अनवर अली नाम के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को राताबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद, अली राताबाड़ी पुलिस स्टेशन के रास्ते में एक पुलिस वैन था। हालांकि, आरोपी ने पुलिसकर्मियों से पेशाब करने का अनुरोध किया। इस बीच, आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से बंदूक छीनकर वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी आरोपी अपनी बंदूक नीचे रखने को तैयार नहीं था। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसके पैर में गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अली को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की हालत स्थिर है। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण दमचेर्रा त्रिपुरा पुंजी पड़ोस में 19वीं सदी के एक मंदिर को जलाने में अपनी संलिप्तता कबूल की। करीमगंज जिले के दमचे त्रिपुरा पुंजी इलाके में 200 साल पुराना मंदिर 6 नवंबर को जलकर राख हो गया, जिससे स्थानीय लोगों के बीच तनाव फैल गया। पुलिस ने दावा किया कि अली का पड़ोसी परिवार के साथ कुछ विवाद था और वह मंदिर को जलाने का दोष उन पर डालना चाहता था। मामले में आगे की जांच जारी है।

Skip to content