मऊ में चहारदीवारी गिरने से मलबा में दबकर चार लोगों की मौत

मऊ में चहारदीवारी गिरने से मलबा में दबकर चार लोगों की मौत

मऊ में चहारदीवारी गिरने से मलबा में दबकर चार लोगों की मौत

मऊ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। घोसी थाना क्षेत्र के कस्बा में शुक्रवार को शादी समारोह के बाद होने वाले कार्यक्रम के दौरान चहारदीवारी गिरने से चार लोगों के मरने की खबर आ रही है। 16 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। सूचना पाकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घोसी थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास ही शादी के बाद हल्दी कक्कन छुड़वाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें रिश्तेदार और गांव की तमाम महिलाएं एकत्र हुईं थीं। इस दौरान चहारदीवारी गिरने से मलबे में कई महिलाएं दब गईं। राहत बचाव कार्य करने के दौरान पुलिस ने चार लोगों के शवों को बाहर निकाला है। कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत हैं। सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

Skip to content