मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला

मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला

मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला

इंफाल | मणिपुर में उग्रवादियों ने गुरुवार सुबह असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। हालांकि, उग्रवादियों ने जिस समय जवानों पर हमला किया उस समय सभी जवान बख्तरबंद वाहन सवार थे, जिसके कारण उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। पुलिस के एक 'अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने यह हमला मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले में बख्तरबंद वाहन के नीचे कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट से किया । अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के जवान बख्तरबंद वाहन में सवार होकर तेंग्नौपाल जिले के बोल इलाके में नियमित गश्ती कर रहे थे, तभी करीब आठ बजकर 15 मिनट पर उग्रवादियों ने वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह हमला वाहन के नीचे एक कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से किया गया। हालांकि, बख्तरबंद वाहन के अंदर मौजूद होने के कारण कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के नीचे विस्फोट होने के बाद उग्रवादियों ने तुरंत उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में सभी हमलावर मौके से भाग गए। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों की जवाबी कार्रवाई में कितने हमलावर घायल या मारे गए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारी के मुताबिक, असम राइफल्स हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के तहत पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Skip to content