मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार मणिपुर के इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग और चुराचांदपुर जिले के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान छह सिग्नल बम, चार स्टन स्मोक ग्रेनेड, छह इंसास एलएमजी खाली मैगजीन, एक इंसास राइफल खाली मैगजीन, एक 7.62 एलजीएम खाली मैगजीन, एक एसएलआर राइफल खाली मैगजीन, पांच ट्यूब लॉन्चिंग पाइप, आठ वॉकी-टॉकी चार्जर, आठ .303 राइफल खाली केस, पांच .303 लाइव राउंड, एक ब्रीच ब्लॉक, एक .303 राइफल बोल्ट, सात डेटोनेटर, एक नोकिया मोबाइल फोन, छह कैमोफ्लाज ड्रेस, अठारह खाकी शर्ट के साथ 13 लंबी पैंट, तीन हरी डांगरी शर्ट और एक लंबी पैंट, एक .303 एलएमजी बैरल, दो बीपी बनियान काले रंग में, एक बीपी बनियान, छह छलावरण मैगजीन पाउच, चार मैगजीन पाउच काले रंग में काकचिंग जिले से बरामद की गईं। चुराचांदपुर जिले से एक एसएमजी कार्बाइन गन, तीन खाली कार्बाइन मैगजीन, 9 मिमी गोला बारूद के पांच राउंड बरामद की गईं।

Skip to content