मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आज दी गई औपचारिक सूचना के अनुसार सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व, थौबल और चुराचांदपुर जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान इम्फाल पूर्व जिले के पुंगडोंगबाम-सेकटा-लोसांगखोंग तलहटी से एक एम16 राइफल, एक एम21 स्नाइपर राइफल, एक खाली मैगजीन के साथ एक एम21 स्नाइपर राइफल, बिना डेटोनेटर के तीन 36 एचई ग्रेनेड बरामद किए गए। दूसरी ओर, चुराचांदपुर जिले के एल कानन गांव से दो 9 एमएम पिस्तौल, दो 9 एमएम मैगजीन, 4 जिंदा राउंड और 2 जिंदा राउंड से भरी एक 9 एमएम पिस्तौल और खाली मैगजीन बरामद किया गया।