मस्जिद में ही खैरात बांटे नीतीश कुमार, यहां जरूरत नहीं है : गिरिराज सिंह

मस्जिद में ही खैरात बांटे नीतीश कुमार, यहां जरूरत नहीं है : गिरिराज सिंह

मस्जिद में ही खैरात बांटे नीतीश कुमार, यहां जरूरत नहीं है : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, (हि.स.)। बिहार के बक्सर में हुए रेल हादसा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रेल मंत्रालय पर सवाल उठाए जाने को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। गि- रराज सिंह ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर में रघुनाथपुर के पास डिटेल हो गई। जानकारी के अनुसार 32 यात्री घायल हुए हैं और चार यात्रियों की मौत हो गई है। रेलवे ने त्वरित काम शुरू किया है । स्थानीय लोग घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद किया। इ के लिए रेलवे और आमजनों को धन्यवाद। रेलवे ने सभी यात्रियों को विशेष ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया। घायलों का इलाज कराने के साथ-साथ 50 हजार रुपये मुआवजा दिया गया। मृतक के परिजनों को दस लाख मुआवजा दिया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस तरह का वक्तव्य दिया कि यह मेरा काम नहीं है, यह शर्मनाक है। नीतीश कुमार खैरात नहीं बांटे। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास बिहार श- रीफ के मस्जिद को देने के लिए एक करोड़ रूपया है। लेकिन बिहार शरीफ के हिंदू दुकानदारों और जिनके घर जले उन लोगों के लिए पैसा नहीं है। एक मुख्यमंत्री जो पूर्व में भी रेल मंत्री भी रह चुके हैं, उनके द्वारा हादसा के संबंध में दिए गए वक्तव्य से लगता है कि खैरात बांट रहे हैं। यह संघीय ढांचा है, जिसमें ऐसी जुबान नहीं रखें, खैरात यहां नहीं मस्जिद में ही बांटते रहें । उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि जब हम रेल मंत्री थे तो रेल हादसों को रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए। उससे घटनाएं कम हो गई थी, रेल मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाएं रोकी जा सके। यह रेलवे का काम है, इसके बाद भी हम मुअ- वजा दे रहे हैं ।

Skip to content