मारपीट के विरोध में रांची के किशोरगंज चौक की सभी दुकानें बंद

मारपीट के विरोध में रांची के किशोरगंज चौक की सभी दुकानें बंद

मारपीट के विरोध में रांची के किशोरगंज चौक की सभी दुकानें बंद

रांची, (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित किशोरगंज चौक में शनिवार रात मिठाई दुकान के संचालक और स्टाफ के साथ हुई मारपीट के विरोध में व्यवसायियों ने रविवार को किशोरगंज चौक पर दुकानें बंद रखी है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात किशोरगंज चौक पर एक गुट के 70 से 80 लोगों ने एक साथ प्रीति स्वीट्स के संचालक रुद्र प्रताप नाथ शाहदेव और उनके स्टाफ मनोज यादव पर हमला किया था । इस हमले में दोनों गंभीर रूप से `घायल हो गये थे। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शनिवार रात किशोरगंज चौक पर हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले बिल्डर निलेश लाल अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक ने कार को टक्कर का मार दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में थोड़ी कहासुनी हो गयी। प्रीति स्वीट्स के संचालक और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इस बीच स्कूटी सवार युवकों ने मामले की सूचना फोन कर किसी को दी । इसके बाद एक पक्ष के लोग 70 से 80 की संख्या में तलवार और लाठी डंडे से लैस होकर रात में मौके पर पहुंचे और प्रीति स्वीट्स पर हमला कर दिया। विरोध करने पर होटल संचालक और उसके स्टाफ को जमकर पीटा। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये ।

Skip to content