मुंबई शिफ्ट होने वाली है प्रीति जिंटा

मुंबई शिफ्ट होने वाली है प्रीति जिंटा

मुंबई शिफ्ट होने वाली है प्रीति जिंटा

बालीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से जुड़ी एक खबर सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह शायद मुंबई शिफ्ट होने वाली हैं। अभी तक प्रीति की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल प्रीति ने मुंबई के मशहूर बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लैट या अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1474 वर्ग फुट है। इसकी है। इसकी कीमत 17.01 करोड़ रुपए बताई जा रही है । ये घर पाली हिल इलाके में है । इसका कुल एरिया लगभग 1721 वर्गफुट है। ये फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन है। इस फ्लैट के साथ प्रीति को 2 कार पार्किंग और एकस्ट्रा 90 वर्ग फुट का एरिया मिलने की बात सामने आ रही है। ये फ्लैट टावर के 11 वें फ्लोर पर है। इसके ट्रांजेक्शन के लिए 23 अक्टूबर को डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड किए गए हैं। प्रीति ने 85.07 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी का पेमेंट किया है।

Skip to content