मेघालय में भारी मात्रा में हथियारों के साथ मिजो नागरिक गिरफ्तार

मेघालय में भारी मात्रा में हथियारों के साथ मिजो नागरिक गिरफ्तार

मेघालय में भारी मात्रा में हथियारों के साथ मिजो नागरिक गिरफ्तार

शिलांग, 09 दिसंबर (हि.स.)। मेघालय में मिजोरम के एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आज बताया कि मेघालय पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। मिजोरम के इस व्यक्ति को मेघालय के री-भोई जिले के नौ माइल बारीद्वार से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह इन अवैध हथियारों को बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एके 47 की एक हजार 052 जिंदा गोलियां, ग्रेनेड, मैगजीन, राइफल, पिस्तौल और 34 सरकारी मुहरें जब्त की हैं। इस सिलसिले में आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

Skip to content