मोतियाबिंद से ग्रस्त कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता : मोहन लाल बड़ौली

मोतियाबिंद से ग्रस्त कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता : मोहन लाल बड़ौली
मोतियाबिंद से ग्रस्त कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता : मोहन लाल बड़ौली

सोनीपत (हिंस) । हरियाणा विधानसभा में नायब सरकार के बजट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोतियाबिंद से ग्रस्त है और उसे प्रदेश में हो रहे विकास कार्य नजर नहीं आते। सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि पहली बार हरियाणा में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बजट को बनाने में प्रदेशभर से आए 11हजार सुझावों को शामिल किया गया है, जिससे यह जनता की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। बजट को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए बड़ौली ने कहा कि विपक्ष झूठ की राजनीति करता है और जनता को गुमराह करने में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है, जबकि कांग्रेस आपसी गुटबाजी में उलझी हुई है। बड़ौली ने कहा कि नायब सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जो हर वर्ग और हर क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाला है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। लाडो लक्ष्मी योजना, किसानों के लिए 24 फसलों पर एमएसपी, और युवाओं को रोजगार देने जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को सलाह दी कि वह सिर्फ मीडिया में बयानबाजी करने के बजाय जमीनी हकीकत को देखने के लिए प्रदेश घूमे। उन्होंने कहा कि नायब सरकार लगातार विकास कार्यों में जुटी है, जबकि कांग्रेस अपने आंतरिक झगड़ों में उलझी हुई है।

मोतियाबिंद से ग्रस्त कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता : मोहन लाल बड़ौली
मोतियाबिंद से ग्रस्त कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता : मोहन लाल बड़ौली
Skip to content