मोदी व योगी राज में कोई भी अपराधी व्यापारी से वसूली नहीं कर सकता है : वेद प्रकाश

मोदी व योगी राज में कोई भी अपराधी व्यापारी से वसूली नहीं कर सकता है : वेद प्रकाश
मोदी व योगी राज में कोई भी अपराधी व्यापारी से वसूली नहीं कर सकता है : वेद प्रकाश

अयोध्या (हिंस)। केंद्र सरकार के दस तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर रामकथा पार्क में व्यापारी उद्यमी तथा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 18 उद्यमी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के दस व प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर मनाए जाने वाला विकास उत्सव रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के प्रयास को परिभाषित कर रहा है। सबका साथ सबका विकास की सोच व सबका विश्वास हासिल करने का प्रयास इसी रामराज्य की अवधारणा को जमीन पर लाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले सपा व बसपा की सरकारों में अपराधी युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक हुआ करते थे । भय का माहौल सपा व बसपा की सरकारों को पोषण प्रदान करता था। हम सभी ने सुरक्षा को लेकर 2017 के बाद परिवर्तन महसूस किया है । आज संगठित अपराध समाप्त हो गया है। प्रदेश की जनता आठ साल में हुए इस परिवर्तन की साक्षी है । कोई भी अपराधी अब किसी भी व्यापारी से रंगदारी मांगने की हिम्मत नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षिक परिवेश से आज युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा हासिल करने के बारे में सोच रहा है। योगी सरकार में सरकारी नौकरी के लिए किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने अंर्तराज्यीय व्यापार आसान बनाया । डिजिटल के समावेश से व्यापार को व्यवस्थित व लाभकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था से प्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है । महाकुम्भ में आए करोड़ों श्रद्धालु इस बात का उदाहरण हैं। विधायक अभय सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से विकासवाद को मुख्यधारा में ला दिया है। राजनीतिक पटल पर यह सुनिश्चित किया गया है कि अब राजनीति सेवा की होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया है। व्यापारी नेता चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में जनकल्याण तथा लोकहित की अवधारणा शामिल है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि अपराध तथा अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आज यूपी निवेशकों की पंसद बनता जा रहा है। मौके पर पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, राधेश्याम गुप्ता, अमल गुप्ता, मनोज जायसवाल डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल, बालकृष्ण वैश्य, दीपेंद्र सिंह, राजेश सिंह, शक्ति सिंह, परमानंद मिश्रा ज्ञान केसरवानी, सुरेन्द्र सिंह गांधी, अरुण अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अरुण गुप्ता, बैजनाथ वैश्य, संजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों तथा युवाओं की उपस्थिति रही।

मोदी व योगी राज में कोई भी अपराधी व्यापारी से वसूली नहीं कर सकता है : वेद प्रकाश
मोदी व योगी राज में कोई भी अपराधी व्यापारी से वसूली नहीं कर सकता है : वेद प्रकाश