
गुवाहाटी । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जागीरोड के जोन बिल एमई स्कूल के साभागार में राष्ट्रीय शहीद दिवस मनाया गया। सुबह सफाई अभियान और वृक्षारोपण के बाद उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह डेका ने की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित असम साहित्य सभा की मोरीगांव जिला समिति के पूर्व अध्यक्ष लक्षेश्वर डेका ने अपना भाषण प्रदान किया । द्वीप प्रज्ज्वलित सुचेन डेका ने की। विद्यालय के सेवानिवृत संस्थापक प्रधान शिक्षक ममत चंद्र डेका ने महान वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य पद्मकांत डेका, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल विश्वास, आमसू नेता जहरुल इस्लाम और सामाजिक कार्यकर्ता अवंती डेका शामिल हुए। संघ के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । अखिल असम कृषक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी डेका ने कहा कि ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आंदोलन कर वर्ष 1931 के मार्च 23 में लाहौर के केंद्रीय कारागार में प्राणों की आहूति देनेवाले महान वीर शहीद के रूप में इतिहास रचनेवाले शहीद भगत सिंह, शुखदेव थापर और शिवराज हरि राजगुरु को मेरा कोटी कोटी नमन है। उन्होंने देश प्रेम पर उनके त्याग का वर्णना की। सैकड़ों युवक-युवतियों की उपस्थिति में सभी ने देश प्रेम वीर शहीदों को स्मरण किया । मोरीगांव नेहरु युवा केंद्र और जीवन सेउजी कृषक संघ का ओर आयोजित कार्यक्रम का सभी ने प्रशंसा की ।
