मोहब्बत की दुकान में भारत की जीत लिए एक भी शब्द नहीं : सीएम

मोहब्बत की दुकान में भारत की जीत लिए एक भी शब्द नहीं : सीएम

मोहब्बत की दुकान में भारत की जीत लिए एक भी शब्द नहीं : सीएम

गुवाहाटी। शनिवार को विश्व कप के मैच में पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत हुई । पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान में भारत की जीत के लिए एक भी शब्द नहीं । शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि भारत ने विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान को हरा दिया। पूरा देश खुशी से झूम उठा और जीत का जश्न मनाया। लेकिन मोहब्बत की दुकान से एक शब्द भी नहीं निकला। बता दें मोहब्बत की दुकान स्पष्ट रूप से राहुल गांधी अपने भाषणों में इस शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं । इससे पहले, शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्हें अफगानिस्तान और पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनानी चाहिए, उन्होंने दावा किया कि इजराइल-हमास संघर्ष पर विपक्षी दल का रुख इन दो पड़ोसी देशों के समान था। साथ उन्होंने कहा था कि अगर आप मुझसे पूछें, तो कांग्रेस को अफगानिस्तान में तालिबान के साथ या पाकिस्तान में इमरान खान या शहबाज शरीफ के साथ गठबंधन में अपनी अगली सरकार बनानी चाहिए।

Skip to content