
कानपुर ( हिंस ) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में पतारा स्थित किसान औद्योगिक इंटर कालेज में परीक्षा सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक की बिना नंबर प्लेट की कार स्कूल परिसर में खड़ी मिली। साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी नदारद मिले। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं । परीक्षाओं को पारदर्शिता से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी भी है। जिसे लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह समय-समय परीक्षा सेंटरों की समीक्षा भी कर रहे हैं। वह आज पतारा स्थित किसान औद्योगिक इंटर कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल प्रबंधक की बिना नंबर प्लेट की कार खड़ी पाई । जिसे देखकर उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय विद्यालय परिसर में केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की ही मौजूदगी होनी चाहिए ।
