रंगिया पुलिस ने दो ठग को किया गिरफ्तार

रंगिया पुलिस ने दो ठग को किया गिरफ्तार

रंगिया पुलिस ने दो ठग को किया गिरफ्तार

रंगिया ( विभास ) । रंगिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 4 से दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जोकि पिछले कई दिनों से बरपेटा बंगाईगांव नलबाड़ी और रंगिया आदि क्षेत्र में ठगी का कारबार चला रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार वें लोगों और विशेषकर महिलाओं से सोने के आभूषनों को साफ करने के नाम पर उनको धोखा देकर आभूषणों को लूटते थे । उनके खिलाफ रंगिया थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। दोनों व्यक्तियों की पहचान क्रमश: शंभु साह उम्र 40 वर्ष, पुत्र - लेट मुकेश साह, गांव- सामेली, थाना- पाठिया, जिला कटिहार, बिहार और धर्मेन्द्र साह, उम्र 45 वर्ष, पुत्र - लेट किशन साह, गांव- सामेली, थाना- पाठिया, जिला कटिहार (बिहार) के रूप में हुई है जिनके पास से रंगिया पुलिस ने लूट के कार्य में व्यवहार की गई लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं डब्ल्यू 74 जेड 8729 के साथ कुछ सामान और उपकरण जब्त किए है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रही है ।

Skip to content