रंगिया पुलिस ने 15 गायें समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

रंगिया पुलिस ने 15 गायें समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

रंगिया पुलिस ने 15 गायें समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

रंगिया (विभास)। रंगिया पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रंगिया थाना अंतर्गत बोनगांव वार्ड नंबर तीन के इमाम हुसैन के घर परिसर में छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया और एक रेनॉल्ट ट्राइबर वाहन, पंजीकरण संख्या एस 01बीजी 9585 से दो गायें बरामद की गई। इसके अलावा कुछ उपकरण, रस्सी आदि भी बरामद की गयी। पुलिस ने इस अभियान में नजरूल अली पुत्र- हबीबुर रहमान निवासी कलिताकुची बामुनबारड़ी, थाना - हाजो को गिरफ्तार किया है और मौके से अन्य तीन व्यक्ति घर परिसर के पीछे की ओर से भागने में सफल रहे। बताया गया है कि इमाम हुसैन पिछले कुछ वर्षों से अपने घर में अवैध रूप से कत्लखाना चला रहा हैं। तलाशी के दौरान एक बंद कमरे से 13 अन्य गायें बरामद हुईं, जिनके चोरी होने का संदेह है और तदनुसार जब्ती सूची के अनुसार जब्त कर लिया गया गया।

Skip to content