
रंगिया (निसं) । रंगिया में कलिता आलपाइन जनजाति सम्मेलन की द्विवार्षिक केंद्रीय अधिवेशन की शुरुआत शोभायात्रा के साथ किया गया। तरणी स्थित राजा अरिमत्त क्षेत्र में संगठन का रंगिया जिले की मेजबानी में आज 21 मार्च से तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों की ■ शुरुआत किया गया। आज इस अवसर पर विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। अधिवेशन के अवसर पर पार्वागा उत्साह के साथ कलिता जनजाति के लोग एकत्रित हुए हैं । इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाखों स्व- जनजातीय लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद आयोजक समिति कर रही है। अधिवेशन के अवसर पर आम बैठक में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल राणाप्रताप कलिता, सांसद भुवनेश्वर कलिता, दिलीप सैकिया, बिजुली कलिता मेधी के साथ-साथ मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, जयंतमल्ल बरुवा, पीयूष हजारिका, प्रशांत फुकन, विधायक रमेंद्र नारायण कलिता सहित विशिष्ट व्यक्तियों के भाग लेने की आशा प्रकट की है। वही स्मृतिग्रंथ का विमोचन असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ध्रुवज्योति बोरा करेंगे। रात के समय में आयोजित होने वाला एक अन्य आकर्षक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की आशा आयोजक समिति ने व्यक्त की है।
