रंगिया : श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नई समिति गठित
रंगिया (विभास )। रंगिया के मध्य स्थापित श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में परंपरागत रूप से इसबार भी श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव का व्यापक आयोजन किया गया है। महोत्सव के इसवर्ष 56वें वार्षिक आयोजन को लेकर मंगलवार को मंदिर प्रांगण में एक साधारण सभा आयोजित की गई। मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष महेश सिकरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति रही, जिसमें महोत्सव के सुचारू संचालन हेतु आयोजन समिति के गठन सहित सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक मे उक्त महोत्सव हेतु समाजबंधु जितेंद्र जाजोदिया ने स्वेच्छा से अध्यक्षता का भार संभालते हुए महोत्सव की विभिन्न दिशाओं पर बातचीत की। इसके पश्चात उन्होंने सचिव के लिए कैलाश छित्रका और कोषाध्यक्ष के लिए हनुमान बजाज का नाम चयन करते हुए समाजबंधु प्रदीप जाजोदिया को सवामणी संयोजक का कार्यभार सौंपा। साथ ही उपाध्यक्ष पद हेतु रमेश बजाज, बासुदेव शर्मा और गोपाल जाजोदिया के अलावा सह सचिव रूप में शुभम जाजोदिया, आशिक सुरेका और आशीष लुंडिया सहित जनसंपर्क अधिकारी के रूप में दिनेश तोदी को कार्यभार दिया गया। बैठक अध्यक्ष का आसन ग्रहण व मंदिर संचालन समिति के सचिव प्रमोद अग्रवाल द्वारा सभा के उद्देश्यो की व्याख्या के साथ प्रारंभ की गई। सचिव प्रमोद अग्रवाल द्वारा गत बैठक के प्रतिवेदन पाठ के बाद समाजबंधु जितेंद्र जाजोदिया द्वारा वर्ष 2024 के उक्त महोत्सव के आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया।
रंगिया : श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नई समिति गठित