
नई दिल्ली (हि.स.) । समय रैना कार्यक्रम इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के संबंध में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों के अनुसार सभी इन्फ्लुएंसर से महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने उनके पक्ष को जाना। सभी से आधे-आधे घंटे तक उनको सुनने के बाद उन्होंने सभी इन्फ्लुएंसर को सख्त हिदायत दी है। हालांकि इस बारे में वे शुक्रवार को मीडिया में आयोग का पक्ष रखेंगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित यूट्यूबर्स को आयोग के मुख्यालय तलब किया था। पहले दी गई तारीख में रणवीर इलाहाबादिया उपस्थित नहीं हुए । उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नई तारीख देने का अनुरोध किया था।
