रहाणे बोले, बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हारे

रहाणे बोले, बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हारे
रहाणे बोले, बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हारे

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान आजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों मिली हार से निराश हैं। इस मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 174 रन ही बना पाये। इसके बाद ये लक्ष्य आरसीबी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवा के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। मैच के बाद रहाणे ने कहा कि हम 200 से 210 रन बना सकते थे पर टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिसके कारण ये आंकड़ा हासिल नहीं हो पाया। रहाणे ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर 56 रन बनाये थे। रहाणे ने कहा, हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे पर इसके बाद विकेट गिरने से हमारी टीम दबाव में आ गयी। उसके बाद बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से प्रयास किये पर वे सफल नहीं हो पाए। शुरुआत में लगा कि 200-210 का स्कोर हासिल किया जा सकता है पर बीच में विकेट गिरने से हालात बदल गये। रहाणे ने आगे कहा, मैच में थोड़ी ओस थी पर विरोधी टीम आरसीबी ने पावरप्ले में अच्छा खेला जिससे उसे जीत मिली। साथ ही कहा कि अब हम इस मैच के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते पर कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। इस मैच में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाये जबकि फिल सॉल्ट ने 56 और रजत पाटीदार ने 34 रन बनाये ।

रहाणे बोले, बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हारे
रहाणे बोले, बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से हारे
Skip to content