राइफल निशानेबाज अर्जुन और तिलोत्तमा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता रजत, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया

राइफल निशानेबाज अर्जुन और तिलोत्तमा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता रजत, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया

राइफल निशानेबाज अर्जुन और तिलोत्तमा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता रजत, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया

नई दिल्ली । भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता और तिलोत्तमा सेन ने कोरिया के चांगवान में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में पुरुषों और महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। दोनों ने इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया। 24 वर्ष के बाबुता, दिव्यांश सिंह पंवार और हजारिका ने 1892.4 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। बाबुता ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले भारत के नौवें निशानेबाज बन गए। महिला और पुरुष वर्ग में पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाले वह छठे राइफल निशानेबाज बन गए। 15 वर्ष की तिलोत्तमा ने महिलाओं के फाइनल में 252. 3 अंक बनाकर भारत के लिए दसवां कोटा हासिल किया। वह स्वर्ण पदक से मामूली अंतर से चूक गई। कोरिया की युंजी कोन ने 252.4 अंक के साथ स्वर्ण जीता। भारत की ही रमिता को कांस्य पदक मिला। भारतीय निशानेबाजों ने राइफल में सात कोटा स्थान, शॉटगन में दो और पिस्टल में एक कोटा हासिल किया है। दस मीटर एयर राइफल में इससे पहले रूद्रांक्ष पाटिल ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। एक स्पर्धा में एक देश को अधिकतम दो कोटा स्थान मिल सकते हैं ।

Skip to content