रिश्वत लेते इन्फोर्समेंट आफिसर रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वत लेते इन्फोर्समेंट आफिसर रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वत लेते इन्फोर्समेंट आफिसर रंगे हाथों गिरफ्तार

करीमगंज (असम), 21 दिसंबर (हि.स.)। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम ने करीमगंज जिले में एक इन्फोर्समेंट आफिसर को गिरफ्तार कर लिया। निदेशालय द्वारा आज दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार गिरफ्तार इन्फोर्समेंट आफिसर की पहचान अबू सालेह मोहम्मद जकारिया के रूप में की गई है। डीटीओ, करीमगंज में नियुक्त इन्फोर्समेंट आफिसर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपित ने शिकायतकर्ता के वाहनों की निर्बाध आवाजाही की अनुमति देने के लिए करीमगंज के प्रभारी डीटीओ साहब उद्दीन तपदार के साथ साजिश में रिश्वत स्वीकार की थी। शिकायत के आधार पर निदेशालय द्वारा डीटीओ कार्यालय में जाल फैलाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Skip to content