
नगांव (हिंस) । नगांव जिले में रुपहीहाट पुलिस द्वारा लगातार ड्रग्स विरोधी अभियान चलाया जा रहा है । इस कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाते हुए ड्रग्स से भरी प्लास्टिक की साबुनदानी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि रुपहीहाट पुलिस ने रौमारी निवासी साजिद इकबाल के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और ड्रग्स से भरी साबुनदानी को बरामद करने के साथ ही तस्कर साजिद इकबाल को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर साजिद इकबाल से बरामद ड्रग्स का वजन 9.30 ग्राम है। पुलिस वर्तमान में अधिक जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।
