रेडियो प्रसारक की गोली मारकर हत्या, घटना कैमरे में कैद 17 महीने में चौथे पत्रकार का मर्डर

रेडियो प्रसारक की गोली मारकर हत्या, घटना कैमरे में कैद 17 महीने में चौथे पत्रकार का मर्डर

रेडियो प्रसारक की गोली मारकर हत्या, घटना कैमरे में कैद 17 महीने में चौथे पत्रकार का मर्डर

मनीला । फिलिपींस में मारे गए पत्रकारों की लंबी सूची में एक और नाम जुड़ गया है। एक रेडिया प्रसारक की उसके स्टूडियो में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कैलाम्बा नगरपालिका के पुलिस प्रमुख कैप्टन डिओरे रैगोनियो ने बताया कि 57 वर्षीय जुआन जुमालोन, 94.7 गोल्ड एफएम कैलाम्बा स्टेशन पर अपना सेबुआनो भाषा का शो करते थे। उन्हें डीजे जॉनी वॉकर के नाम से भी जाना जाता है। मिंडानाओ के दक्षिणी द्वीप पर स्थित अपने घर में बने स्टूडियो में जुमालन मौजूद थे, जब एक बंदूकधारी ने उनके सिर में गोली मार दी। I पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी ने जुमालोन से ऑन-एयर एक घोषणा करने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने आरोपी को स्टूडियों में आने दिया। बाद में हमलावर ने दो बार गोली मारी और उनके गले से सोने की चेन छिनकर भाग गया। यह पूरी घटना स्टूडियो में लगे कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। मीडिया सुरक्षा पर राष्टपति टास्क फोर्स के प्रमुख पॉल गुटिरेज ने कहा कि फिलहाल हत्या करने की वजह नहीं पता चली है। पुलिस जांच कर रही है। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने हत्या की निंदा की है। उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है। मार्कोस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, हमारे लोकतंत्र में पत्रकारों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जो लोग प्रेस की स्वतंत्रता को खतरे में डालते हैं, उन्हें अपनी हरकतों का परिणाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ऑफ फिलीपींस (एनयूजेपी) के अनुसार, पिछले साल जून में राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के पदभार संभालने के बाद से जुमालोन फिलीपींस में मारे जाने वाले चौथे पत्रकार है।

Skip to content