रोहतक में नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर शव आईटीआई ग्राउंड में फैंका

रोहतक में नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर शव आईटीआई ग्राउंड में फैंका

रोहतक में नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर शव आईटीआई ग्राउंड में फैंका

होटल में वेटर का काम करता था युवक, पुलिस मामले की जांच में जुटी रेहड़ी वाले के साथ देर रात हुआ था झगड़ा, ईंट मारकर की गई है हत्या रोहतक, 2 दिसंबर (हि.स.)। ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में एक नेपाली युवक की बेरहमी से अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के मुंह व सिर पर चोट के निशान है और ईंट से हमला किया गया है। मामले का पता चलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह लोगों ने ओल्ड आईटीआई ग्राउंड के समीप एक युवक का शव पड़ा देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त नेपाल निवासी राजू के रुप में हुई, जोकि शहर में रह रहा था। इसी बीच सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक की मौसी राधिका ने बताया कि देर रात उन्हें पता चला था कि राजू के साथ एक रेहड़ी वाले का झगड़ा हुआ था और सुबह उसका शव पड़ा मिला है। आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा और जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Skip to content