लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

लाखों की भारतीय मुद्रा के साथ बीएसएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

दक्षिण दिनाजपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) भीमपुर के सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम अनुप घोष है। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, अनुप घोष को सीमा प्रहरियों ने मोटरसाइकिल के साथ पतिराम-हिली राजमार्ग पर पकड़ा। जब उसकी गहन तलाशी ली तो उसके पास से 20 लाख से अधिक भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। आरोपित ने भारतीय मुद्रा को अवैध रूप से अपने शरीर में एक बेल्ट में छुपा रखा था। पकड़े गए आरोपित को बरामद अवैध भारतीय मुद्रा व मोटरसाइकिल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।

Skip to content