
गुवाहाटी (विभास) । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने आज हेल्थ सिटी, खानापाड़ा, गुवाहाटी में एक रक्तदान अभियान आयोजित किया। इस अभियान में क्लब के सदस्यों ने एक व्यक्ति को चार यूनिट रक्त दान किया। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो जीवन बचा सकता है और हमें गर्व है कि क्लब के सदस्यों ने इस कारण का समर्थन करने के लिए आगे आए। इस रक्तदान अभियान में लायन मनोज भजनका, लायन दीपक भजनका, लायन राहुल तुलस्यान और लायन विकाश मित्तल ( कैपिटल ) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा क्लब की जनसंपर्क अधिकारी जया पारीक ने दी है ।
