लैंड फॉर जॉब मामला : लालू परिवार को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामला : लालू परिवार को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामला : लालू परिवार को मिली जमानत

पटना। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को जमानत मिलने के बाद राजद विधायक द्वारा भाजपा विधायकों को मिठाई देने की पेशकश की गई। इस दौरान राजद और भाजपा विधायकों विधानसभा में आपस में ही भिड़ गए। वहीं भाजपा ने राजद पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। दरअसल, भाजपा विधायक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जबकि राजद विधायक मिठाई बांट रहे थे। दोनों के बीच हुई भिडंत पर विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी (भाजपा विधायक) यहां थे और हमने उन्हें (राजद) को अंदर जाने के लिए जगह छोड़ दी लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी करने लग पड़े। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की करने लगे। सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के विधायकों ने हमें परेशान किया। मैं राज्यपाल के पास जाऊंगा। वहीं इस मामले पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कई वरिष्ठ नेता इस गलत व्यवहार में लिप्त हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। भाजपा के खिलाफ जान-बूझकर यह कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि लालू परिवार पर लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की पूछताछ ते बाद आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, आज कोर्ट लालू परिवार को बेल दे दी।

Skip to content