वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन का दीक्षांत समारोह

वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन का दीक्षांत समारोह

वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन का दीक्षांत समारोह

सोनीपत। वल्र्ड युनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने मंगलवार, 14 मार्च 2023 को अपने कैंपस, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, सोनीपत में डिजाइन स्नातकों का दूसरा बैच प्रस्तुत किया। इस दीक्षांत समारोह पर छात्रों का हर्षोल्लास बढऩे के लिए मौजूद थे संसद के सदस्य कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर जिन्होंने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक अत्यंत ऊंचा मकाम प्राप्त किया है। इस वर्ष युनिवर्सिटी ने स्नातक और स्नातकोत्तर के 158 छात्रों को डिग्रियां दी। स्वयं करके सीखने का दृष्टिकोण रखने वाले इस इंस्टीट्यूट में छात्रों को आत्मनिर्भर होने के सभी विकल हैं जैसे अत्याधुनिक कार्यशालाएं, 3डी प्रिंटिंग/लेजर कटिंग/सीएनसी मशीनों के साथ रैपिड प्रोटोटाइप फैब-लैब, एआर वीआर सुविधाएं, एनिमेशन, साउंड और फिल्म स्टूडियो, प्रिंटमेकिंग के लिए वर्कशॉप, पैटर्नमेकिंग और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के लिए गारमेंट निर्माण। यह लीग से हटकर दृष्टिकोण है जिसने कैंपस से छात्रों को लेने के लिए एमेजॉन, ओगिल्वी, स्क्वारेबोट, वर्लपूल, अरविंद फैशन, मैक्स, अजियो, आदि जैसे महत्वपूर्ण ब्रैंड को आकर्षित किया। इस वर्ष ङ्खष्ठ के 96 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पूर्णकालिक प्लेसमेंट योजना में नामांकित कराए हैं और 16-24 लाख का पैकेज हासिल किया है। वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन भी अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व करता है जिसमें प्रतिष्ठित टॉयकैथॉन, ऑटोमोटिव डिजाइन प्रतियोगिताओं और जल कौशल सहित कई पुरस्कार और क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं। लगभग पांच वर्षों की छोटी सी अवधि में वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन को प्रतिष्ठित उपाधियों और प्रशंसाओं से नवाजा गया है। संस्थान को विश्व संस्थागत रैंकिंग द्वारा परिणाम आधारित शिक्षा में + ग्रेड विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और मानसिक स्वास्थ्य में ष्ठढ्ढ्ररूह्रहृष्ठ रेटिंग प्राप्त है। एसोचैम द्वारा डिजिटल एडॉप्शन और एनईपी के अनुरूप देश के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में रखा गया, ङ्खष्ठ को इंडिया टुडे द्वारा सर्वश्रेष्ठ उभरते विश्वविद्यालयों में सूचीबद्ध किया गया है। स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर को दो स्वतंत्र सर्वेक्षणों द्वारा टॉप 25 के तहत रखा गया था और करियर 360 द्वारा स्कूल ऑफ डिजाइन को 12वीं सर्वश्रेष्ठ रैंक दी गई है, जिससे यह उत्तर भारत का पहला निजी स्कूल बन गया है। ङ्खष्ठ इस वर्ष हृ्र्रष्ट मान्यता के लिए आवेदन करेगा। प्रसन्न एवं भावविभोर डॉ. संजय गुप्ता (कुलपति - वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन) ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए एक दीक्षांत समारोह छात्रों और शिक्षकों दोनों द्वारा वर्षों की कड़ी मेहनत की परिणति है। यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए खुशी का दिन है और दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर को पाकर हम बहुत खुश हैं। खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के साथ-साथ भारत में खेलों और फिटनेस को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों ने उन्हें हमारे लिए एक प्रेरणा बना दिया है। जिस तरह उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से खेल के क्षेत्र में उत्कृृष्टता हासिल की, उसी तरह हमारे छात्रों ने अपनी रचनात्मक दृष्टि, प्रतिभा और नवीनता के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृृष्टता हासिल करने का प्रयास किया है।

Skip to content