विश्वकप क्रिकेट के लिए भारत का वीजा नहीं मिलने से परेशान हैं पाक प्रशंसक और प्रत्रकार

विश्वकप क्रिकेट के लिए भारत का वीजा नहीं मिलने से परेशान हैं पाक प्रशंसक और प्रत्रकार

विश्वकप क्रिकेट के लिए भारत का वीजा नहीं मिलने से परेशान हैं पाक प्रशंसक और प्रत्रकार

इस्लामाबाद | विश्वकप क्रिकेट के लिए भारत का वीजा नहीं मिलने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसक और पत्रकार परेशान हैं। ये सभी 14 अक्टूबर को होने वाले विश्वकप महामुकाबले को लेकर भी उत्साहित हैं पर वीजा नहीं मिलने से वे निराश हैं। वहीं कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को स्थित भारतीय उच्चायोग वीजा को लेकर भारत के गृह मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार कर रहा है पर इससे प्रशंसकों में बेसब्री बढ़ते जा रही है। वीजा में देरी के कारण ही प्रशंसकों को विश्वकप मुकाबले देखने को नहीं मिल रहे । वहीं एक प्रसंशक ने कहा, 'सबसे बुरी बात यह है कि वीजा के कारण न आने वालों के लिए कोई रिफंड नीति नहीं है। उन्होंने इस बात पर निराश जताई कि मेजबान भारत के साथ खराब संबंधों का भी उन्हें नुकसान हो रहा है। इस कारण भी वीजा देने के लिए पर्याप्त दबाव भी नहीं बन रहा। वहीं कई प्रशंसक वीजा मुद्दे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ढ़ील रवैये से भी नाराज हैं। वहीं पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार को खेल और राजनीति को अलग- अलग रखना होगा। साथ ही कहा कि इस मामले में आईसीसी को दबाव बनाना चाहिये । अभी तक आईसीसी ने कहा कि प्रयास किये जा रहे हैं पर कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा। इस समय पाक के 50 मान्यता प्राप्त पत्रकारों में से केवल 15 को ही 14 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले वीजा दिया जाएगा। इस्लामाबाद स्थित एक रिपोटर्र ने कहा, 'भारतीय उच्चायोग के अधिकारी पहले काफी संवेदनशील थे पर आजकल वे हमारा फोन भी नहीं उठा रहे हैं। पीसीबी ने कहा है कि वह प्रशंसकों और पत्रकारों के लिए वीजा जारी करने पर आईसीसी को उनके दायित्वों और सदस्यों के समझौते के बारे में याद दिलाकर संबंधित अधिकारियों के साथ मामले को उठाना जारी रखे हुए है।

Skip to content